रांची, अगस्त 5 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया ब्लॉक चौक स्थित दुर्गा मंदिर से हरासुकु और ताम्बा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर विगत दो दिनों से बड़ी मात्रा में गिट्टी और मिट्टी गिरी पड़ी है। इस लापरवाही या असंवेदनशीलता के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरी नुकीली गिट्टी और मिट्टी के कारण पैदल चलना, साइकिल और मोटरसाइकिल से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। स्कूली बच्चों के लिए बना गंभीर खतरा: स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क काफी व्यस्त है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं और आम लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। गीली मिट्टी और बिखरी गिट्टी के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। निर्माण कार्य बना समस्या की जड़...