रांची, जून 3 -- रनिया, प्रतिनिधि। जीईएल चर्च मेरोमबीर मंडली में मंगलवार को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई, जहां महिलाओं ने विधायक का पारंपरिक जलपात्र, चावल और पत्तों से स्वागत किया। इस मौके पर पादरी मेनेसा भुइयां, बीडीओ प्रशांत डांग सहित बड़ी संख्या में चर्च सदस्य, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे। विधायक ने मंडली के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...