रांची, जुलाई 9 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में पिछले बीस दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण न केवल आवागमन बाधित हुआ है, बल्कि जान-माल की भी भारी क्षति होने लगी है। जहां एक ओर बारिश के कारण कच्चे मकान गिर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चों की दर्दनाक मौतों से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मंगलवार और बुधवार को लगातार हो रही बारिश के चलते तीन ग्रामीणों के कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए। इनमें बनई मुंडाटोली निवासी अंदी कण्डुलना, जापुत निवासी दयाल कण्डुलना और जापुत झोरा टोली निवासी महेंद्र झोरा के नाम शामिल हैं। अचानक घर गिर जाने से इन परिवारों के पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है। महेंद्र झोरा, जिनके परिवार में पांच छोटे-छोटे बच्चे और कुल सात सदस्य हैं, की हालत अत्यंत दयनी...