रांची, जुलाई 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र में विगत एक महीने से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। अति बारिश के कारण खेती किसानी का काम काफी प्रभावित होने लगा है। किसानों का मानना है कि किसी तरह कुछ लोगों ने तो धान का बिचड़ा लगा रखा है एवं कुछ धान रोपनी की तैयारी में भी जुट गए हैं लेकिन लगातार हो रहे बारिश के कारण खेतों में पानी कम नही हो पा रहा है। खेतों के मेड़ पूरी तरह से बह चुके हैं। जिसके कारण कुछ बिछड़े भी पानी में डूबने के कारण खराब हो रहे हैं। इस दौरान रविवार को रनिया क्षेत्र में लगभग दो से ढाई घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश होने से खेतों में रोपे गये धान के बिछड़े भी बह गए। किसान राजकिशोर सिंह, सीताराम नाग का कहना है कि रविवार को उनके द्वारा रोपे गये धान का बिचड़ा मूसलाधार बारिश के कारण प...