रांची, जुलाई 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित दुर्गा मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति स्थापित करने को लेकर शुक्रवार को पंडित पूर्णेन्दु मिश्रा की मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। इसमें यजमान की भूमिका सूरज कुमार के द्वारा किया गया। बताते चलें कि बुधवार की रात्रि को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर स्थित बजरंग बली की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। घटना के बाद क्षेत्र के सनातनी समाज काफी आक्रोशित एवं मर्माहित हैं। इस संबंध में रनिया थाना में लिखित शिकायत भी की गई थी। शुक्रवार को सनातनियों के द्वारा विधि विधान के साथ खंडित मूर्ति को कोयल नदी में विषर्जन कर दिया गया। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान नहीं की गई है। भूमि पूजन में दुर्गा पूजा समि...