रांची, अगस्त 25 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखण्ड क्षेत्र के किशुनपुर गांव में इनदिनों मवेशियों में चेचक सहित अन्य बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण किसान काफी चिंतित हैं। ग्रामीणों के अनुसार बैल एवं गायों के शरीर मे विगत 15 दिनों से चेचक, चकता एवं फुंसी जैसे बीमारी निकलने लगा है। जिसके कारण पशु काफी कमजोर हो चुके हैं। वे ठीक से चारा पानी भी नही खा पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव के किसान दिलीप सिंह, गणेश भुइयाँ, जोहन डाहँगा उर्फ टेरची, अंजन डाहँगा, रतन सिंह, मतीयस हेमरोम सहित अन्य दर्जनों किसानों के मवेशियों में उक्त बीमारी पा प्रकोप हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार यह बीमारी काफी तेजी से गांव में फैलने लगा है। जो काफी चिंता का विषय बन चुका है। जबकि वे प्रखण्ड के पशु चिकित्सक एवं उनके सहयोगियों को अभी तक नही पहचान सके हैं। ग...