हजारीबाग, सितम्बर 1 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के कुलाप गांव में सोमवार को बिजली के पोल से गिरने से 25 वर्षीय अजित भेंगरा नामक युवक की मौत हो गयी। घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया जाता है कि अजित गांव स्थित एक बिजली के पोल पर बिजली बनाने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान बिजली के तार में सम्पर्क आने पर झटका लगने के बाद गिरने के कारण बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी रनिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रनिया पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गांव में शोक की लहर फैल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...