रांची, नवम्बर 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्रखंडस्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय रनियां के स्कूल परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में सोदे संकुल से बहामुनी भुइया विजेता रहीं और रनिया संकुल से लूसिया तोपनो उप विजेता रहीं। विजेता एवं उप विजेता का चयन ज्यूरी मेंबर आशा ज्योति मुंडा, नूतन पूर्णिमा भेंगरा एवं बाल संसद के सदस्य बजरंग भुइया, हीरामणि गुड़िया, बाल्मीकि कुमारी और आकाश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक कुमार, बीआरपी छाया कुमारी, शिक्षक जन्मेंजय महतो, एमडीएम ऑपरेटर अलेक्स गुड़िया एवं सभी सीआरसी से विजेता, उपविजेता रहीं रसोईया उपस्थित थीं। प्रखंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया आठ नवम्बर को होने वाली जिला स...