रांची, जुलाई 1 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी विकास जायसवाल के नेतृत्व में रनिया साप्ताहिक बाजार और बस्ती क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 150 किलोग्राम जावा महुआ और 100 लीटर अवैध शराब को विनष्ट किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब का धंधा थम नहीं रहा है, जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाएं और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। थाना प्रभारी ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...