रांची, जून 16 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में 16 से 25 जून तक पंचायत स्तरीय प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। बीडीओ प्रशांत डांग ने बताया कि ये शिविर ताम्बा, बनाई, जयपुर, सोदे, खाटंगा, डाहु और खटखुरा पंचायतों में पंचायत भवन परिसर में लगेंगे। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति-आवासीय प्रमाण पत्र, पीएम किसान, केसीसी लोन, जनधन खाता, पेंशन योजना, मुद्रा लोन सहित कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाएगा। संबंधित कर्मियों और पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...