रांची, अप्रैल 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण वार्षिकोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक उत्सव में रनिया, तोरपा, बानो, कामडारा समेत आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...