रांची, अगस्त 5 -- रनिया, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की 10वीं की छात्रा का छह माह से यौन शोषण करने का मामला मंगलवार को सामने आया। इस मामले में पुलिस ने किशुनपुर गांव के थॉमस डहंगा को गिरफ्तार किया है। रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी थॉमस डहंगा फरवरी माह से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था, जिससे वह पांच महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी शिकायत रनिया थाने में की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। थॉमस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति और डालसा खूंटी को भी दे दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...