रांची, नवम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को खूंटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में रनिया प्रखंड के तांबा एवं डाहू पंचायत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों पंचायतों की नव-नियुक्त कमोटी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने पदाधिकारियों से कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने और आगामी एसआईआर (स्पेशल इलेक्शन रिविजन) प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को मतदान अधिकार से वंचित न होने देने की अपील की। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना, प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, रामसिंह राम, नुआ खां सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...