रांची, दिसम्बर 25 -- रनिया प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में क्रिसमस का पावन पर्व आपसी सद्भाव, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रनिया, तांबा, अंबाटोली, पिडुल, सोदे सहित अन्य गिरजाघरों में अपने-अपने धर्मगुरुओं की अगुवाई में सामूहिक विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। प्रार्थना के दौरान समाज एवं क्षेत्र की शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रभु यीशु मसीह से कामना की गई। क्रिसमस को लेकर सभी गिरजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रार्थना सभाओं के माध्यम से प्रभु यीशु के आपसी प्रेम, सद्भाव और मानवता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक रूप से स्वादिष्ट पकवान बांटकर खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर युवाओं, युवतियों और बच्चों में खास...