रांची, सितम्बर 22 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के बेलसिंयागढ़ बगीचा मैदान में अखिल भारतीय भुइंया समाज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार की देर शाम संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, रांची और पड़ोसी राज्य उड़ीसा की कुल चौदह टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला लिटिल स्टार लोधमा और उड़ीसा के नवागांव सतरह के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके कारण खेल का निर्णय टॉस के माध्यम से किया गया। टॉस में लोधमा की टीम विजयी रही और टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। समापन समारोह में अखिल भारतीय भुइंया समाज खेल समिति बेलसिंयागढ़ की ओर से विजेता टीम को बड़ा खस्सी और जर्सी, जबकि उपविजेता टीम को छोटा खस्सी और जर्सी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका दिली...