रांची, मई 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड में दोस्त एजुकेशन द्वारा संचालित परवरिश कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को प्रखंड परिसर के सभागार से हुआ। इस अवसर पर बालवाटिका संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और प्रारंभिक शिक्षा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों के जीवन के पहले पांच वर्ष उनके मानसिक विकास के लिए सबसे अहम होते हैं। इस दौरान सही दिशा में शिक्षा, खेल और देखभाल से बच्चों का समग्र विकास संभव है। कार्यशाला में खेल-खेल में सिखाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई, जिससे बच्चे सहज रूप से सीख सकें। इस मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग ने कहा कि परवरिश कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरुकता लाना और बच्चों के समुचित मानसिक विकास को ब...