रांची, मई 25 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों लगातार भ्रमणशील रहने के कारण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस कारण रविवार को जिलिंगसेरेंग एवं ओरेंगटोली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर दिनभर गांव के बगल से दूर जंगल की ओर भगाने का मसकक्त करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अब ये हाथी बिल्कुल निडर हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीन जंगली हाथियों का दल रविवार को सबेरे से ही जिलिंगसेरेंग एवं ऑरेंगटोली की सीमा पर डटे रहे एवं चार हाथियों का दल कोटालडा एवं बन्दापाड़ी की सीमा के जंगल मे देखा गया। इस कारण ग्रामीण काफी भयभीत थे। इधर, खूंटी प्रखंड के बेलाहाथी बगीचा में आए जंगली हाथियों ने कई ग्रामीणों के घरों को तोड़कर घर में रखे खाद्यान्न को भी खा गये। वन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्त से हाथियों को भगाया।

हि...