रांची, जुलाई 7 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के बघिया गांव में रविवार की शाम तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सात वर्षीय आशीष केरकेट्टा (पिता- बिरसू केरकेट्टा) और छह वर्षीय बिल्फ्रेड मड़की (पिता-सुनील मड़की) के रूप में हुई। दोनों बच्चे घर से खेलने की बात कहकर निकले थे देर शाम तक नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात 10 बजे गांव में स्थित तालाब के किनारे दोनों बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े मिले। सोमवार की सुबह दोनों के शव तालाब से बरामद किए गए। इससे पहले क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से रात में तलाश करना मुश्किल हो गया। अंधेरे और बारिश के बीच ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को खोजने का प्रयास किया था। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण दोबारा तालाब की ओर गए तो बिल्फ्रेड मड़की का शव पानी में दिखाई दिया। वहीं, आशी...