गढ़वा, जून 16 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के ताम्बा पंचायत भवन में सोमवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए ऑन द स्पॉट लाभ पहुंचाया गया। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं का निष्पादन किया गया। मौके पर बीडीओ प्रशांत डांग, जिप सदस्य बिरेन कण्डुलना, प्रखंड प्रमुख नेली डाहंगा, पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिविर से योजनाओं का लाभ लेकर प्रशासन के प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...