रांची, मई 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर लगातार बना हुआ है। लगभग प्रति दिन किसी न किसी गांव में हाथियों द्वारा फसलें, मकान या ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार शाम को एक बार फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई, जब मजदूरी कर लौट रहे तीन मजदूरों को एक विशालकाय जंगली हाथी ने दौड़ा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे किशुनपुर निवासी दिलीप सिंह, जयदेव सिंह और गढ़सिदम मुंडाटोली निवासी सुमन मुंडा जिलिंगसेरेंग गांव से राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहे थे। रास्ते में तपकरा-रनिया सड़क के खुदीबीर जंगल में अचानक एक जंगली हाथी से उनकी मुठभेड़ हो गई। हाथी ने तीनों मजदूरों को देखकर दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए तीनों ने जंगल में दौड़ लगाई, जिसमें वे किसी तरह बच निकलन...