रांची, जुलाई 9 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर जंगली हाथियों का आतंक भी ग्रामीणों के लिए चिंता और भय का कारण बन गया है। सोमवार की देर रात को एक जंगली हाथी ने कोटाँगेर सरामोडा गांव में हमला बोल दिया। इस हमले में गांव निवासी ओलजेन होरो के दो बैलों में से एक को हाथी ने दांतों से उठाकर मार डाला। वहीं, सेम गुड़िया नामक ग्रामीण का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हाथी ने घर के भीतर घुसकर अनाज और अन्य सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया। ओलजेन होरो ने बताया कि बैलों को रखने के लिए अलग घर नहीं था, इसलिए वह उन्हें अपने घर के पास ही बांधकर रखते थे। हाथी के हमले में उनका एक बैल मारा गया जिससे वह बेहद मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि खेती के लिए बड़ी मुश्किल से बैल की व्यवस्था की थी ...