रांची, सितम्बर 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार दूसरे दिन जारी रहा। शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे, गोरसोद और खूंटागढ़ा गांव में एक दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को रौंद दिया। हाथियों के झुंड ने किसान बिंजरा कंडुलना, एडमन तोपनो, पंचू सिंह, टूना सिंह और जोलेन तोपनो सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद कर दी। अचानक हाथियों के आने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोरगुल कर हाथियों को खदेड़कर जंगल की ओर भेजा, लेकिन तब तक किसानों की मेहनत खराब हो चुकी थी। फसलों और जीवन पर खतरा: किसानों की चिंता अब यह है कि धान की फसल कुछ ही दिनों में तैयार होने वाली है, और उसे हाथियों से कैसे बचाया जाए ताकि परिवार का साल भर का भरण-पोषण सुन...