रांची, अक्टूबर 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के रनिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे 17 हाथियों के झुंड ने कुलाहांड़े गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने स्थानीय किसानों- राजेश तिर्की, सुजन कंडुलना, सुलेमान कंडुलना, कोमल तोपनो, एंथोनी कंडुलना, रमेश पाहन और गोरसोद गांव के बिंजरा कंडुलना के लगभग छह एकड़ धान के खेत खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शाम होते ही हाथी खेतों में प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि वन विभाग की ओर से रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पीड़ित किसानों ने हजारों रुपये का नुकसान उठाया है और वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने हाथियों के उत्पात को रोकने और क्षे...