रांची, सितम्बर 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में वन विभाग की ओर से शनिवार को जंगली हाथियों से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत टालडा, जयपुर, ओरेंगटोली, खुदीबीर, डाहु जराटोली, लोवा सहित कई गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि जंगली हाथियों से छेड़छाड़ न करें और उन्हें भगाते समय हमेशा उनके लिए सुरक्षित रास्ता छोड़ दें। लोगों से अपील की गई कि किसी भी स्थिति में हाथियों के पास जाने का प्रयास न करें। साथ ही ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी गई कि यदि हाथियों से किसी तरह का नुकसान होता है तो मुआवजे के लिए आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने हेतु टॉर्च, पटाखा समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर गिरगा वन क्षेत्र के ...