रांची, जुलाई 21 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनई मुंडाटोली निवासी 34 वर्षीय किसान सुंदर कण्डुलना की खेत जुताई के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरने से सोमवार की सुबह मौत हो गई। उनकी पत्नी अंदी कण्डुलना ने बताया कि वे सुबह धान रोपनी की तैयारी के लिए बैल से खेत जोतने अकेले निकले थे। इसी दौरान लगभग आठ बजे सुबह खेत में ही गिर पड़े। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण खेत पहुंचे, जहां देखा कि सुंदर कण्डुलना मुंह के बल गिरे हुए थे और बैल पास में खड़े थे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक किसान के पीछे पत्नी और चार छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परि...