रांची, दिसम्बर 19 -- रनिया प्रतिनिधि। रनिया थाना परिसर में शुक्रवार को क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्यामल कुंम्भकर ने की। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाए रखने पर बल दिया। थाना प्रभारी ने पर्व-त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं करने और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों से दूर रहने का संदेश दिया गया। समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में वे पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक में क्रिसमस का त्योहार आपसी समन्वय एवं ...