रांची, अप्रैल 24 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के ताम्बा गांव के बाजार टाड़ में 55 वर्षीय पार्वती देवी नामक महिला की बुधवार की रात कुएं में डूबने मौत हो गयी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पार्वती बुधवार को सबरे से ही कुछ अच्छा महशूस नही करने की बात कह रही थी। दिनभर परिवार के सभी लोग अपने कार्यों से घर लौटने के बाद सपरिवार खाना खाकर सो गये। इसी बीच वह रात्रि में निकलकर घर के बाहर निकल गयी। गुरुवार को गांव के लोगों ने बगल के कुआं में एक महिला के डूबे होने की बात कही। आनन-फानन में उसे निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रनिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद रनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर प...