रांची, जुलाई 12 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड अंतर्गत किशुनपुर, गदसिदम और बरजो गांव में शनिवार को किसानों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएसएसएम) योजना के तहत अरहर और उड़द बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डॉग स्वयं उपस्थित थे। बीडीओ ने किसानों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे वे अपनी आय बढ़ाकर अपने परिवार का बेहतर भरण-पोषण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...