रांची, अक्टूबर 22 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के जयपुर काना टोली गांव निवासी सनिका कण्डुलना नामक एक युवक मंगलवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया हैं कि मंगलवार को सनिका शाम को साढ़े सात बजे के लगभग गांव स्थित एक ट्रांसफॉर्मर लगे पोल पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ गया। इतने में बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे करंट का झटका लगने पर जमीन पर गिर गया। इस कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कर दिया गया है। जहां घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। रनिया में बीते तीन महीने में करंट लगने की चौथी घटना: रनिया थाना क्षेत्र में बिजली बनाने के क्रम में पोल से गिरने की ये तीसरी घटना है। पहली घटना थाना क्षेत्र के कुलाप गांव गांव ...