रांची, सितम्बर 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को खूंटी के उपायुक्त आर रोनिटा के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा का त्योहार को देखते हुए देशी अवैध महुवा शराब चुलाई एवं बिक्री के विरुद्ध में विशेष अभियान उत्पाद विभाग एवं रनिया पुलिस के संयुक्त तत्वधान में किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के बेलकिदुरा, कुरुत सदानटोली, खटखुरा एवं केलो महुवाडीपा में छापेमारी कर 420 किलोग्राम जावा महुवा एवं 262 लीटर महुवा शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस संबंध में रनिया थाना में खबर लिखे जाने तक शराब बंनाने एवं विक्री करने वालों की पहचान कर रनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया। इस अभियान में ...