रांची, सितम्बर 11 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखण्ड मुख्यालय में गुरुवार को प्रदेश भाजपा के निर्देश पर मण्डल भाजपा अध्यक्ष सीताराम नाग के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुर्या हांसदा फर्जी मुठभेड़ कांड एवं नगड़ी में हेमंत सरकार के प्रस्तवित रिम्स टू हेतु रैयतों के खेती लायक जमीन अधिग्रहण को लेकर एकदिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी एवं किसान विरोधों है। एक विशेष साजिश के तहत रिम्स टू निर्माण के नाम पर आदिवासी रैयतों के खेती लायक जमीन को हड़पना चाह रही है एवं झारखंड के संथाल में आदिवासी समाजसेवी सुर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर किया है। जिसका भाजपा घोर विरोध करती है एवं फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच करने की मांग करती है। इसके साथ ही झारखंड सरकार की जनविरोधी नीति सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल के ...