रांची, नवम्बर 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उपायुक्त आर रानिता और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डोंग के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक बड़ा की निगरानी में रक्त संग्रह किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इसका उद्देश्य ब्लड बैंक में समय पर रक्त उपलब्ध कराना और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क खून उपलब्ध कराना है। प्रशासन ने क्षेत्र के शारीरिक रूप से स्वस्थ लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है, ताकि आपात स्थितियों में किसी मरीज को रक्त के अभाव में परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...