रांची, नवम्बर 11 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर जानलेवा हमला और पुलिस जवान की रायफल छीनने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने गुमला जिला के कामडारा थानांतर्गत गंझुटोली निवासी महिपाल सिंह उर्फ एतवा सिंह को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने थानेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की गिरप्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...