रांची, नवम्बर 18 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम लगभग छह बजे एक युवक गोलू शर्मा के घायल होने का मामला सामने आया है। युवक की मां रजनी शर्मा ने थाना प्रभारी पर बेटे को पीटने का आरोप लगाया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रजनी का आरोप है कि थाना प्रभारी ने बेटे को गंभीर हालत में बिना स्पष्ट जानकारी दिए सौंपा और थाने में उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया। घायल युवक का इलाज सीएचसी रनिया में चल रहा है, जहां से उसे रेफरल अस्पताल भेजने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाल ही में डायर जतरा में हुई घटना के बाद थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल का व्यवहार उग्र हो गया है और वे बदले की नीयत से लोगों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। लोगों ने थाना प्रभारी को पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है। इस संबंध में तोरपा एस...