रांची, जून 29 -- रनिया, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का भ्रमण और उत्पात लगातार जारी है। हाल के दिनों में इन हाथियों ने गांवों के भीतर प्रवेश करना शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक हाथी गांव के किनारे खेतों और घरों को नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब वे गांव के केंद्र तक आने लगे हैं। पिछले दो दिनों में खुदीबीर और किशुनपुर गांव में जंगली हाथियों ने नुवां मुंडा और एक गिरजाघर के दरवाजे को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह एक अकेला वृद्ध हाथी है, जो लगातार गांव और स्थान बदलते हुए क्षेत्र में घूम रहा है। इसकी हरकतों से ग्रामीणों के बीच भय और कौतूहल दोनों का माहौल बना हुआ है। वन विभाग पर लापरवाही का आरोप, आंदोलन की चेतावनी: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग इस पू...