रांची, अगस्त 24 -- रनिया प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथी खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, मगर वन विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। परिणामस्वरूप लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को विवश हैं। शनिवार की देर रात अलग-अलग हाथियों के दल ने कई जगहों पर उत्पात मचाया। सोदे तुटीकेल के खारवाटोली निवासी बीतना मल्लाह की गुमटी को तोड़कर उसमें रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। वहीं, सागेन होरो के घर का दरवाजा भी हाथियों ने तोड़ डाला। इसी कड़ी में सोदे गांव निवासी रऊफ मियां के खेत में लगे टमाटर की फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया। क्षेत्र के अन्य किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा। घरों को ध्वस्त कर अनाज खाया: द...