रांची, सितम्बर 22 -- रनिया, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के रनिया प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथी, बंदर, मोर और वनसुअर की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें सबसे अधिक नुकसान जंगली हाथियों से हो रहा है। हाथी किसानों की फसलों को रौंदकर जान-माल की हानि कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता और आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद कालीचरण मुंडा ने इस मामले में सक्रिय पहल की है। उन्होंने बताया कि वे 23 सितंबर को रनिया के हाथी प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान वे ग्रामीणों से सीधे मिलेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले सांसद ने खूंटी के डीएफओ दिलीप कुमार यादव से बातचीत कर स्पष्ट निर्देश दिए कि हाथियों को जल्द से जल्द जिले से खदेड़कर पोड़ाहाट या सारंडा के जंगलों में भेजा जाए, जो उनका प...