रांची, जुलाई 2 -- रनिया प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 3 से 5 में अध्ययनरत 12 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र रनिया के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रा मवि रनिया एवं बालिका वर्ग में जीईएल पीएस बघीया की टीम विजयी रही। इस लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने उपस्थित रहकर छोटे-छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विजयी टीमों को दोनों अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही इसी उत्साह के साथ पढ़ाई भी करने का संद...