रांची, अगस्त 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टालडा गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत डाहंगा की चेन्नई में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। रंजीत का शव बुधवार की दोपहर एक बजे एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव लाया गया, जिसकी व्यवस्था तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने की थी। रंजीत के पिता त्योफिल डाहंगा ने बताया कि उनका बेटा आठ साल पहले रांची की कौशल विकास संस्था की पहल पर चेन्नई स्थित टाटा स्टील डिस्ट्रीब्यूशन एंड प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी में नौकरी करने गया था। वह परिवार का इकलौता कमाऊ था। तबीयत बिगड़ने के दो दिन बाद मिली मौत की खबर 31 जुलाई को रंजीत की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद दो दिनों तक परिजनों की उससे कोई बात नहीं हो सकी। इसके बाद परिजनों रनिया थाना प्रभारी और वि...