रांची, सितम्बर 7 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव के ग्रामीण अब भी जंगली हाथियों के भय से उबर नहीं पाए हैं। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी भय से बचाव हेतु रविवार को ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर गांव के चारों ओर उगे झाड़ियों की सफाई की। ग्रामीणों का कहना है कि झाड़ियां साफ होने से आने-जाने के रास्ते साफ दिखेंगे और जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा। खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं। उल्लेखनीय है कि बीते 2 सितंबर को एक जंगली हाथी ने गांव के युवक कृष्णा सिंह को दौड़ाकर कुचल दिया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं और हाथियों से बचाव के उपायों पर जोर दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...