रांची, अक्टूबर 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखण्ड के सोदे पंचायत अन्तर्गत नरसिंग गांव में बुधवार को पारम्परिक बुढ़ही करम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में आयोजन समिति के संयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि यह त्योहार धनरोपनी के बाद फसल तैयार होने एवं कटनी के बीच प्रति वर्ष सामूहिक तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा, सरना सनातनी एवं समाजसेवी संजय वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके ओर रनिया प्रखंड के अलावे बानो, गुदड़ी सहित अन्य प्रखंडों के पारम्परिक करमा नृत्य करने वाली टोलियां भी भाग लेंगी। जिन्हें समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...