रांची, जुलाई 19 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के ताम्बा पंचायत अंतर्गत गोयोद एवं हांजेद गांव में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रशांत डॉग की उपस्थिति में ग्रामीणों संग बैठक हुई। इसमें सरकार द्वारा स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच वन पट्टा निर्गत करने के बारे में बताया गया। जिसमें कहा गया कि सरकार के नियमानुसार जो भी आदिवासी समुदाय के सदस्य पिछले 2005 से पूर्व वन भूमि या गैरमजरूआ जंगल झाड़ी को जोतकोड़ करते आए हैं या अपना मकान बनाकर रहे है, वे इस लाभ के हकदार होंगे। इस संबंध में किये जाने वाले नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने को कहा गया। मौके पर अंचल अधिकारी ने लोगों को मुंडारी में जानकारी दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...