रांची, अगस्त 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के सोदे स्थित अर्जुनेश्वर धाम में सावन के अंतिम सोमवारी को बोल बम का नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर सुबह से ही महिला- पुरुष शिवभक्तों ने धाम परिसर के बगल बहने वाली कोयल नदी से पवित्र जल उठाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नत मांगते हुए क्षेत्र की सुख एवं समृद्धि की कामना की। मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं भक्तों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। मौके पर रनिया प्रखंड क्षेत्र के अलावे पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा के अलावे सीमावर्ती उड़ीसा से भी हजारों की संख्या में महिला- पुरुष और भक्त भगवा वस्त्र धारण कर बोल बम और हर-हर महादेव के नारों के साथ बाबा अर्जुनेश्वर की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अर्जुनेश्वर धाम प्रबंधन समिति की ओर से सभी भक्तों की सुविध...