रांची, नवम्बर 29 -- रनिया, प्रतिनिधि। जिले के रनिया और कर्रा प्रखंड में संचालित हॉकी फ़ॉर हर परियोजना के माध्यम से आदिवासी समुदाय की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। क्राई और जीआरएसई द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस परियोजना के तहत कुल 100 बालिकाओं को हॉकी प्रशिक्षण, संपूर्ण हॉकी किट और न्यूट्रिशन पैक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पिडुल स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 बालिकाओं की ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, आंखों की जांच तथा सामान्य फिटनेस मूल्यांकन किया गया। चिकित्सकों ने बालिकाओं को संतुलित आहार, पर्याप्त पानी के सेवन, व्यक्तिगत स्वच्छता और खेल के दौरान चोट से बचाव के उपायों की जानकारी दी। डॉक्टरों ने कहा कि किसी भी खिलाड़...