कानपुर, नवम्बर 1 -- रनियां कस्बा स्थित किसान सहकारी समिति के पूरे परिसर में गंदगी का अंबार है। लंबे समय से सफाई न होने के कारण वहां कचरा, कीचड़ से बदबू आ रही है। वहां पर पूरे परिसर में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है और वहां पूरे में बरसात का व रनियां कस्बे का पानी वहीं परिसर में भरा पड़ा हुआ है। वहीं इस बरसात के पानी से मच्छरों-मक्खियों की भरमार हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर यह बनी सीमित के आसपास के लोगों के लिए भी इस गंदगी के वजह से समस्या उठानी पड़ रही है। यहां पर साल के दस महीने करीब पानी भरा रहता है, लेकिन अब इस गंदगी से आसपास बीमारी फैल रही है। लोग गंदगी की वजह से वहां पर घरों का कूड़ा भी डाल देते हैं। वहां पर ठेला लगाए लोगों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत और सफाई कर्मियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह...