कानपुर, अप्रैल 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। आगरा से वाराणसी जा रही रोडवेज की जनरथ बस रविवार माध्यरात्रि के बाद रनिया के पास डंपर से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई ।जबकि तेइस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । इनको अकबरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया । यहां से छह घायलों को नाजुक हालत में हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। आगरा से बनारस जा रही ताज डिपो आगरा की बस रात करीब डेढ़ बजे रनिया स्थित मंटोरा पुल के ऊपर आगे चल रहे एक डंपर से टकरा गई । जोरदार टक्कर लगने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक पचास वर्षीय जगवीर सिंह निवासी हाथरस औरकेबिन में मौजूद दूसरा चालक बावन साल के भूपेंद्र सिंह निवासी बिंदु कटरा टुकपुरा आगरा तथा परिचालक तीस साल का अनिल कुमार निवासी डीह राजस्थान समे...