कानपुर, जून 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर कि जा रही रात्रिकालीन गश्त के दौरान रनियां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। कस्बे के राजेंद्रा पुल के पास से पुलिस ने पांच शातिर चोरों को दबोच लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक फैक्ट्री से चुराई गई बीस कमानी सेट, चार रिम सहित नए टायर, दो बेल्डिंग मशीन व उपकरण बरामद कर लिए। इंस्पेक्टर रनियां संजय गुप्ता अधीनस्थ के साथ रविवार रात में गैश्त कर रहे थे । इसी बीच मुखबिर ने उनको कुछ संदिग्ध लोगों को राजेंद्रा पुल के पास मौजूद होने कि जानकारी दी। इसपर पुलिस ने तत्काल छापा मारकर पनकी पावर हाउस कालोनी कानपुर निवासी राकेश कटियार व बी ब्लॉक पनकी कानपुर निवासी संजीत कश्यप को दबोच लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रनियां स्थित पेट्रोल पंप के बगल में खाली प्लाट म...