कानपुर, जनवरी 22 -- परिचय-श्याम संुदर नगर रनियां में खून के नमूने संकलित करती स्वास्थ्य टीम। कानपुर देहात,संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र रनियां के खानचंद्रपुर में डंप क्रोमियम लोगां के लिए मुसीबत का सबब बना है। एनजीटी के निर्देशपर हर माह यहां के लोगां की जांच के लिए खून व यूरिन के नमूने संकलित किएजा रहे हैं। इसी क्रम नगर पंचायतरनियां में चौथे दिन गुरूवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने वार्ड दस श्याम संुदर नगर में तीस लोगों के खून व यूरिन के नमूने संकलित किए। औद्योगिक क्षेत्र रनियां के खानचंद्रपुर में जमा 90 हजार मीट्रिक टन क्रोमियम कचरा की वजह से यहां का भूगर्भ जल प्रदूषित हो गया है। एनजीटी केे निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग यहां के रहने वाले लोगों की सेहत की नियमित जांच करा रही है। पिछले माह खानचंद्रपुर रनियां के152 लोगों के खून के नमूनों में मानक ...