कानपुर, दिसम्बर 8 -- सरवनखेड़ा। रनियां थाना क्षेत्र के खानचंद्रपुर रोड पर स्थित एक रैपर में प्रिंट करने वाली फैक्ट्री में सोमवार देर शाम काम के दौरान अचानक चिंगारी निकलने से मशीन में आग लग गई। हल्की आग लगने से वहां पर मौजूद लेबरों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। साथ में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने मौके जाकर देखा वहां पर आग काबू हो चुकी थी। रनियां के खानपुर खड़ंजा रोड पर स्थित फाइन पैकेजिंग इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझा दिया गया है। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहां काम करने के दौरान करीब आठ दस कर्मी मौके पर थे। फैक्ट्री मालिक भोले भाई ने कहाकि अचानक आग लग गई थी। आग कर काबू पा लिया गया है। कोई नुकसान नहीं न कोई जनहानि है। बिन फायर एनओसी के संचालित फै...