कानपुर, दिसम्बर 18 -- सरवनखेड़ा। रनियां थाना क्षेत्र के दोनों तरफ नेशनल हाई-वे पर डग्गामार वाहनों नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। जबकि अभी 20 दिन पहले ही जागरूकता अभियान व चेकिंग में किए गए हैं और साथ में चालान भी लेकिन इसका बेअसर साबित हो रहे है। नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदारों की अनदेखी से हाई-वे घेरकर खड़े होने वाले वाहन सुगम यातायात में मुसीबत का सबब के साथ लगातार हादसों की वजह बन रहे है। नोटिस के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से अवैध पार्किंग पर नियंत्रण नहीं हो सका है। रनिया में आटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी सुगम यातायात में बाधक बनी है। सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े होने वाले आटो की वजह से जगह-जगह जाम के हालात से लोगों को जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं नशे में चालकों के फर्राटा भरने,ओवरलोडिग, ट्रैक्टर व आटो की स्टेयरिंग थामे नाबालिग त...